Skip to main content

Posts

Featured

Pati Ke Jeevan me patni Ka Sthan By Avinash Ranjan Gupta

पत्नी का स्थान आँखों में तुम्हारी आँखों में मैंने देखा है प्यार अपने लिए , हाँ , हाँ , बातों में , तुम्हारी बातों में , मैंने पाया , ऐतबार अपने लिए। हाँ , हाँ , आँखों में , तुम्हारी आँखों में , मैंने देखा है प्यार अपने लिए , हाँ , हाँ , बातों में , तुम्हारी बातों में , मैंने देखा ऐतबार अपने लिए। वादा है , ये मेरा वादा है , तुम्हें चाहूँगा जब तक जान है , वादा है , ये मेरा वादा है , तुम्हें चाहूँगा जब तक जान है , हाँ , हाँ , माना है , ये मैंने माना है , मैं तेरा , तू मेरी पहचान है।   हाँ , हाँ , माना है , ये मैंने माना है , मैं तेरा , तू मेरी पहचान है। कमी है , आँखों में नमी है , जब तू दूर मुझसे जाती है , हाँ , हाँ , कमी है , आँखों में नमी है , जब तू दूर मुझसे जाती है , हाँ , हाँ , देखूँ न , गर तुझे देखूँ न , धड़कनें मेरी बंद हो जाती हैं। जान लो , तुम ये भी मान लो , हाँ , हाँ , जान लो , तुम ये भी मान लो , तेरे होने से ये गुल और बहार है , तू है तो ये दुनिया जन्नत है , हाँ , हाँ

Latest posts

तू मेरी ज़िंदगी है.... By Avinash Ranjan Gupta

जिंदगी और जोंक Jindagi Aur Jonk by Amarkant Full Explanation

26 January Speech in Hindi Gantantra Divas Par Bhashan