एक पुरानी याद के प्रति For Old Love By Avinash Ranjan Gupta

 

एक पुरानी याद के प्रति

गहराइयों में जाके

तेरा पता जो पाके

ढूँढा जो दिल में अपने

पाया तुझे वहाँ पे।

हुँउउ हुँउउ

गहराइयों में जाके

तेरा पता जो पाके

ढूँढा जो दिल में अपने

पाया तुझे वहाँ पे।  

तू तो चली गई है

जाती हैं क्यों न यादें

यादें हैं या वादे

तोड़े से न तोड़े जाते

गहराइयों में जाके

तेरा पता जो पाके

ढूँढा जो दिल में अपने

अब भी है तू वहाँ पे।

मुझमें है पर नहीं है

दिल पे अब ज़ोर मेरा

चाहे बस अब यही ये  

तेरे संग हो सवेरा

तेरे संग हो सवेरा

क्या तुझको भी है आती

थोड़ी-सी याद मेरी

तू मुड़ गई जहाँ से

ताके यह राह तेरी

आँखें वहीं जमा के

दिल को ज़रा समझा के

आएगी न तू फिर से

फिर भी खड़ा वहाँ पे

गहराइयों में जाके

तेरा पता जो पाके

ढूँढा जो दिल में अपने

पाया तुझे वहाँ पे।

तेरी दुनिया में आ गया है

मेरी जगह पे कोई

मेरी दुनिया में न आ सकेगा

तुझे दिल से हटा के

गहराइयों में जाके

तेरा पता जो पाके

ढूँढा जो दिल में अपने

बस तू ही है वहाँ पे।

अविनाश रंजन गुप्ता

 

Comments