मेरी प्यारी पत्नी Meri Pyari Patni Avinash Ranjan Gupta

 मेरी प्यारी पत्नी

स्याह से भरी दुनिया में

तेरी सादगी जो देखी

स्याह से भरी दुनिया में

तेरी सादगी जो देखी

दिल को सुकूँ मिला और

जीने की वजह मिली

दिल को सुकूँ मिला और

जीने की वजह मिली

तुझको पा लूँ बस इतनी-सी

खुदा से ख़्वाहिश है

साथ सात जन्मों का हो

इतनी सी गुजारिश है।

इस ज़मीं में इस जहाँ में

तेरा ही सहारा है

कैसे कहूँ तुम बिन मैंने

दिन कैसे गुज़ारा है।

तू ही मेरा यार मेरा

साहिल किनारा है

रब दी सौ तेरे बिन न

दूजा कोई प्यारा है

तू जो आई ढेरों खुशियाँ

संग लेके आई है

रब ने अपनी जोड़ी सच में

जन्नत में बनाई है।

अविनाश रंजन गुप्ता

 

Comments