स्वच्छ भारत पर भाषण Swacch Bharat Abhiyan Par Bhashan

 स्वच्छ भारत पर भाषण

नव वर्ष के आगमन पर आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएँ अर्पित करने के साथ-साथ मैं _________ इस मंच से आपको एक प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रेरित करना चाहता हूँ। और वह प्रतिज्ञा है- स्वच्छता फैलाने तथा उसे बनाए रखने का। स्वच्छता इस पूरे विश्व का एकमात्र ऐसा विषय है जिसके केवल और केवल उजले पक्ष ही हैं। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में शुरू किए गए इस अभियान को आज लगभग 8 साल होने को है पर यह अभियान अभी तक अपनी पूर्ण सार्थकता प्राप्त नहीं कर सका है। अगर आप और हम मिलित रूप से इस अभियान को अपने जीवन का एक अपरिहार्य अंग बनाकर प्रतिदिन के व्यवहार में उतारे तो यकीनन वह दिन दूर नहीं जब इस यूटोपिया से लगने वाले अभियान को हम कुछ ही दिनों में हासिल कर लेंगे। स्वच्छता के लाभों के बारे में अगर हम बात करें तो पाएँगे कि स्वच्छता स्वास्थ्य को उत्तम रखती है, मन को द्वेषों से मुक्त रखती है और दीर्घायु को अल्पायु से दूर रखती है। इसके परे स्वच्छता समृद्ध संस्कृति का भी परिचायक है। महात्मा गांधी ने भी स्वच्छता को सर्वोपरि स्थान दिया था वे तो स्वच्छता के चिर आकांक्षी थे। जिस प्रकार उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों का घोर विरोध शांतिपूर्ण तरीके से किया था आज उसी शांतिपूर्ण तरीके से हमें भी उन लोगों का विरोध करना है जो गंदगी फैलाते हैं। यही हमारी गांधी जे को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तो आओ हम सब मिलकर यह प्रण ले कि जब तक इस तन में प्राण है तब तब साफ-सफाई और स्वच्छता का पूरा-पूरा ध्यान रखेंगे।

जय हिंद

वंदे उत्कल  जननी

अविनाश रंजन गुप्ता

 

Comments