भाषा-समक अलंकार Bhasha Samak Alankaar

 

भाषा-समक अलंकार

इस अलंकार को उर्दू में मुलम्मा कहते हैं।

“सब्दन की विधि एक जहँ, भाषा विविध प्रकार।

वाक्य मनोहर होय तहँ भाषा-समक विचार।।”

विवरण – भावों को व्यक्त करने के लिए जहाँ विविध भाषाओं के शब्दों का प्रयोग किया जाता है जिससे वाक्यों में मनुहारिता आ जाती है उसे ही भाषा समक अलंकार कहते हैं।

उदाहरण – 1

“भूल मत जो पायी खुशबू, रंग-ओ-आब,

खून चूसा खाद का तूने अशिष्ट,

डाल पर इतरा रहा है केपीटलिस्ट!”

उदाहरण – 2

“अच्छे पथ को कष्टमयी जानकर,

शॉर्टकट को सफलता मानकर,

होकर आलस्य के वशीभूत,

क्षणिक सुख स्वीकार किया,

मैंने अपना संहार किया।

हाँ, मैंने अपना ही संहार किया।”

उदाहरण – 3

“फिर हम परदे पर दिखलाएँगे

फूली हुई आँख की एक बड़ी तसवीर

बहुत बड़ी तसवीर

 

और उसके होंठों पर एक कसमसाहट भी

(कैमरा दिखाओ इसे बड़ा बड़ा)”

उदाहरण – 4

“खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर

इस तरफ़ आने पाए न रावन कोई

तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे

छू न पाए सीता का दामन कोई

राम भी तुम, तुम्हीं लक्ष्मण साथियो

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।”

उदाहरण – 5

“आओ, मिलकर बचाएँ

अपनी बस्तियों को

नंगी होने से

शहर की आबो-हवा से बचाएँ उसे

बचाएँ डूबने से

पूरी की पूरी बस्ती को”

उदाहरण – 6

सवैया

जा दिन ते जमुना-तट वाहि बजावत बाँसुरी नेक निहारो।

होशम रफ्त न माँद बदस्त, भरोस रहे दिन-रैन तुम्हारो॥

हाफिज़ फ़िक्र कुदाम नुमायम, कोई उपाय चले न हमारो।

हे सखि कोउ उपाउ रचौ फिरि बारक देखिय नंददुलारो॥

जिस दिन से मैंने कृष्ण को यमुना तट पर बाँसुरी बजाते सुना है उस दिन से मेरे होश मेरे नियंत्रण से निकल गए हैं। मुझे तो दिन-रन अब  कृष्ण का ही खयाल रहता है। मुझे तो नजाने कैसी चिंता लग गई है कि कोई भी उपाय मुझे चिंतामुक्त करने में असक्षम है। हे सखी कोई तो उपाय बताओ जिससे मैं फिर से एक बार कृष्ण को यमुना तट पर बाँसुरी बजाते सुन सकूँ।

 

२-सवैया

द्रष्टुं तत्र विचित्रतां सुमनसां मैं था गया बाग में।

काचित्तत्र कुरंगशावनयना गुल तोड़ती थी खड़ी ॥

उन्नद्भ्रधनुषा कटाक्ष बिशिखैर्घायल किया था मुझे।

तत्सीदामि सदैव मोह-जलधौ हैदर गुजारै शुकर

सुंदर मनवाली युवती की विचित्रता देखने के लिए मैं बगीचे में गया था। वहाँ अत्यंत सुंदर छरहरी मृगनयनों वाली फूल तोड़ती हुई खड़ी थी और उसने अपनी चढ़ी हुई भौंह रूप धनुष और कटाक्ष रूपी बाणों से मुझे घायल कर दिया। मेरा मन उसके मोह में पड़ गया और मोह रूपी समुद्र में इसी से मैं सदा दुख पाता हूँ लेकिन फिर भी मैं ईश्वर से यही कामना करता हूँ कि मुझे घायल करने वाले का भी मंगल ही हो।            

Comments

  1. Because sheet metallic elements are manufactured from a single sheet of metallic, the half should keep uniform wall thickness. Metal assemblies and completed half manufacturing is another demonstration of Minifaber's ability to take heed to customers and meet their manufacturing needs. Assembled and completed half manufacturing is another demonstration of Minifaber's ability to take heed to customers and meet their manufacturing needs. Blanking on any sort of sheet metallic where, end result of} punches and dies, metals are to be separated. The Engineering division boasts in depth know-how to CNC machining create specific tools that meet technical half requirements, even complicated. Minifaber designs and manufactures any tool utilized in metallic half and sophisticated product construction in-house.

    ReplyDelete

Post a Comment