शिक्षक कौन हैं ...
शिक्षक कौन
हैं ...
डॉक्टर
अफसर कलेक्टर को
शिक्षक
नहीं बनाते हैं,
इन्हें शिक्षक
इनकी मंजिल
का रास्ता
ही तो बतलाते हैं।
अगर बनाते
शिक्षक इनको
तो होती
शुरुआत इन्हीं से
इनके घर
के सभी सदस्य
होते कहीं
बड़े अफसर से।
चलो
उदाहरण खोजने द्वापर
अश्वत्थामा
थे द्रोण के वंशधर
द्रोण
गुरु थे और पिता भी
शिष्यों
के संग था पुत्र भी
फिर भी
देखो ये इतिहास अमर
अर्जुन ही
बना अद्वितीय धनुर्धर
और ऊर्जा
की बातें सुनो....
रूप-रंग
और धर्म-वर्ण का
असर होता
है केवल बाहरी
एकलव्य के
गुण पर तो
द्रोणाचार्य
भी हुए आभारी
शिक्षा से
संभव है सबकुछ
श्रेष्ठ
करे जो था कभी तुच्छ
दलितों के
पुरोधा बनकर
क्या नहीं
आए थे आंबेडकर
सुनो
छात्रों बोल रहा हूँ
रहस्य
विजय का खोल रहा हूँ
ध्रुव बनो
प्रह्लाद बनो तुम
स्वाध्याय
अत्यधिक करो तुम
और संशय
जब मन में आए
गुरु ज्ञान
का लाभ उठाएँ।
अविनाश रंजन गुप्ता
Comments
Post a Comment