Rajsthan Ki Rajat Boonden – Anupam Mishra राजस्थान की रजत बूँदें — अनुपम मिश्र लेखक परिचय

 

लेखक परिचय

जन्म 1948 वर्धा (महाराष्ट्र) में।

पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर बीस पुस्तकों का लेखन जिनमें ‘आज भी खरे हैं तालाब’ और ‘राजस्थान की रजत बूँदें’ विशेष चर्चित। पर्यावरण संबंधी कई आंदोलनों से न केवल घनिष्ठ रूप से जुड़े रहे हैं बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम भी चलाई। सन् 1977 से गांधी शांति प्रतिष्ठान के पर्यावरण कक्ष से संबद्ध।

मृत्यु 19 दिसंबर 2016, नई दिल्ली

Comments