Tera Utthan Inspirational Poem By Avinash Ranjan Gupta
तेरा उत्थान
मैं कहता हूँ
इस दुनिया के
सभी मनुष्य योग्य
हैं,
वे चाहे तो कुछ
भी पा लें,
सभी समृद्धि
भोग्य हैं।
नफ़रत करना छोड़ दे
तू,
शून्य कर दे तू अपने
शत्रु,
विरोधी तेरे होंगे
ज़रूर,
न हो तेरे मन में
गरुर।
हैं आत्ममंथन
की तुझे ज़रूरत,
हैं आत्ममूल्यांकन
की तुझे ज़रूरत,
हैं आत्मविश्वास
की तुझे ज़रूरत,
हैं आत्मउत्थान
की तुझे ज़रूरत।
होगा कांस्य सम तेरा
वजूद
होगा रौप्य सम तेरा
वजूद
होगा स्वर्ण सम तेरा
वजूद
होगा शौर्य तेरा
भी ज़रूर।
अगर मिला न कुछ
भी तुझको,
फिर भी जीवन
सुखमय होगा।
कद तेरा तेरी
आँखों में
सदा सदा ही ऊँचा
होगा।
जो नहीं हो पाते
हैं सफल,
वे मूर्ख नहीं कहलाते
हैं।
आजीवन वे सफल होने
की,
राह में बढ़ते जाते
हैं।
अविनाश रंजन गुप्ता
Are you looking for a tutor for online tuition in Hyderabad for your child? Ziyyara is India's largest online tuition platform that offers interactive online tuition conducted by experienced tutors from across the country.
ReplyDeleteCall Us For Free Demo:- +91 9654271931
Get Free Demo:- https://ziyyara.in/ad-contact
Visit Us:- Online Tuition In Hyderabad