Request for Reactivation of my dormant Account.

 

दिनांक – 00/00/0000

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक

बोलानी, केंदुझर

ओड़िशा-758037

विषय – निष्क्रिय खाते को पुनः सक्रिय करवाने हेतु

महोदय

करबद्ध निवेदन यह है कि मैं, अविनाश रंजन गुप्ता, इस बैंक का एक पुराना ग्राहक हूँ। पिछले कई महीनों से मैंने अपने खाते में किसी भी प्रकार की जमा-निकासी नहीं की और शायद इस वजह से मेरा खाता संख्या - 1245782356 निष्क्रिय हो गया है।

अतः, आपसे निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से मेरे खाते को सक्रिय करवा दें। इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

भवदीय

अविनाश रंजन गुप्ता

मकान संख्या – W/414

बोलानी, 758037



Date: 00/00/0000

To

The Branch Manager

State Bank of India

Bolani, Keonjhar

Odisha – 758037

Sub – Request for Reactivation of my dormant Account.

Respected Sir,

 

Respectfully, I would like to implore your highness to please do the necessary needful for reactivating my Saving Account in your esteemed branch i.e. 1245782356, which has been gone inactive for not having any transaction during last six months or like that something else.

The aforementioned problem has been caused due to my unwanted negligence. I do need to reactive the same with an immediate effect.

This is for your kind consideration and oblige.

 

Thanking you

Regards

Avinash Ranjan Gupta

Qr. No. W-414

Bolani, 758037

 

 

Comments