डायरी लेखन उदाहरण - 2


दिनांक – 10/01/2020
दिन – शुक्रवार
समय - 09:30 PM
अपने स्कूली जीवन में मैंने आज पहली बार लोगों की प्रशंसा और तालियाँ प्राप्त की। आज मैंने इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महोदय आए हुए थे। जीती हुई ट्रॉफी और प्रमाणपत्र लेकर जब मैं घर पहुँचा तो माँ-पिताजी फूले न समा रहे थे। वे तो मुझसे से भी प्रसन्न दिखाई पड़ रहे थे। ये जीत मुझमें असीम ऊर्जा का संचार कर चुकी थी अब मैं यह जान गया हूँ कि Proper planning prevents poor performance. आज मैं संकल्प लेता हूँ अपने जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ूँगा।
अविनाश रंजन गुप्ता

Comments