सदा!

सदा!
सदा सबेरे उठने वाला होता फुर्तीला बलवान ।
सदा सबेरे पढ़ने वाला होता चतुर तथा विद्वान ।।
सदा सबेरे सोने वाला होता है आलसी महान ।
सदा सबेरे रोने वाला खिंचवाता है अपने कान ॥


Comments