Baal Kavita on तीनों बहिनें

तीनों बहिनें
बड़ी खिलाड़ी तीनों बहिनें ।
तीनों बहिनें तीनों बहिनें।
बड़ी खिलाड़ी तीनों बहिनें ।
एक बन गई घोड़ागाड़ी और दूसरी रेल ।
और तीसरी ऊँट बन गई लटकी नाक नकेल ॥
खेल मजे में खेल मेल से तीनों बहिनें ।
तीनों बहिनें तीनों बहिनें,
बड़ी खिलाड़ा तीनों बहिनें ।
एक बन गई सूरज सुंदर बनी दूसरी तारा ।
बनी तीसरी चंदामामा जो है सब से प्यारा॥
गुड़ियों का खुला पिटारा ।
तीनो बहिनें तीनों बहिनें,
लगीं खेलने तीनों बहिनें ॥


Comments