Baal Kavita on एक सवाल
एक सवाल
आओ, पूछे एक सवाल ।
मेरे सिर में कितने
बाल ?
कितने आसमान में
तारे ?
बतलाओ या कह दो हारे
।।
नदियाँ क्यों
बहती दिन-रात ?
चिड़ियाँ क्या
करती हैं बात ?
क्यों कुत्ता
बिल्ली पर धावे ?
बिल्ली क्यों
चूहे को खावे ?
फूल कहाँ से पाते रंग?
रहते क्यों न जीव सब
संग?
बादल क्यों बरसाते
पानी ?
लड़के क्यों करते
शैतानी ?
नानी की क्यों
सिकुड़ी खाल ?
अजी न ऐसा करो
सवाल!
यह सब ईश्वर की
माया है।
इसको कौन जान
पाया है !
Comments
Post a Comment