baal kavita on मुन्नू राजा
मुन्नू राजा
क्या करता है मुन्नू
राजा !
आ ! मेरी गोदी
में आजा ॥
आजा प्यारे खा
जा खा जा ।
और बजा जा ले यह
बाजा ।।
बुला रही है अम्मा
आजा ।
अरे ! कहाँ तू भला
छिपा जा ।।
राजा को कहता
है--लादा।
बाजा को कहता
है-बादा ॥
तेरी ऐसी बोली
प्यारे।
मेरे मुन्नू !
राज दुलारे ।
मुझे बहुत लगती
है प्यारी।
सुन न किसे होता
सुख भारी ।।
यही चाहता है मन
मेरा ।।
छिन-छिन पर मुख चूमू
तेरा ॥
सुन तो क्या कहते
हैं दादा--
मुन्नू लादा ! मन्नू
लादा !
Comments
Post a Comment