Baal Kavita on सो जा बेटा!

सो जा बेटा!
सो जा बेटा ? सो जा!
करके नानी,
खतम कहानी,
भरते खुर्राटे मन मानी;
पहरा देती निद्रा रानी।
सो जा बेटा ! सो जा !
सो जा प्यारे,
चन्द्र पधारे,
लगे चमकने नभ में तारे हैं
ये सब तेरे रखवारे।
सो जा ! बेटा ! सो जा !
बुरी बलाएँ
पास न आएँ,
सुर कन्याएँ गीतें गाएँ:
अच्छे अच्छे स्वप्न दिखाएँ।
सो जा बेटा ! सो जा!


Comments