baal kavita on कौन ?
कौन ?
सवेरे आ सूरज के साथ,
हमें मुख चूम जगाता कौन ?
शाम को आ तारों के साथ,
हमें मुख चूम सुलाता कौन ?
झूलती हरियाली के साथ,
हमें ले गोद झुलाता कौन ?
खिलौनों की लाली के साथ,
हमारा मन ललचाता कौन ?
अजी होंगे माता के हाथ,
नहीं तो होगा ईश्वर मौन ।
Comments
Post a Comment