Baal Kavita on Shadow मेरी छाया

मेरी छाया
अम्मा ने जब दीप जलाया।
मैंने देखी अपनी छाया ॥
मुझ-सी ही है सूरत सारी।
बहुत मुझे वह लगती प्यारी ।।
जब-जब मैं बिस्तर पर जाता।
उसे प्रथम ही लेटा पाता।
उसको कुत्ते काट न सकते ।
उसको दादा डाँट सकते ॥
वह घटती-बढ़ती मनमाना ।
बना न कोई है पैमाना ।
साथ हमारा कभी न तजती ।
जब मैं भगता वह भी भागती ।।
एक रोज मैं उठा सवेरे ।
रहा उसे आलस ही घेरे॥
खेतों में बिखरे थे मोती।
पर थी वह घर में ही सोती॥
पूरब में जब निकला सूरज ।
वह भी आ पहुँची बिस्तर तज ।।
 उसे साथ ले आया घर में ।
उस-सा मित्र न दुनिया भर में ।


Comments