baal Kavita on Mitti Ka Lal
माता का लाल
दीन दुखी जन की पुकार पर,
जो नित कदम बढ़ाता है ।
à¤ूखा देख साथियों को निज,
जो à¤ूखा रह जाता है।
अंधों को मौका पड़ने पर,
जो उँगली पकड़ाता है ।
रोती आँखें देख आँख में
जिसके जल à¤à¤° आता है।
जो न कà¤ी à¤à¤¯ खाता है,
खड़ा क्यों न हो सम्मुख काल ।
कहलाता है वही जगत में,
दयामयी माता का लाल ॥
Comments
Post a Comment