Baal Kavita on Good boy's Dream अच्छे लड़के का सपना

अच्छे लड़के का सपना
जो सब को प्यारे होते हैं।
भले काम कर के सोते हैं।
वे सुंदर लखते हैं सपना।
हो मानों सारा जग अपना ॥
बागों में वे दौड़ लगाते ।
नदियों में सानन्द नहाते ॥
चिड़ियाँ उनको गीत सुनातीं।
तरु शाखाएँ उन्हें झुलातीं ॥
लखते पृथ्वी की हरियाली।
फूलों की मनमोहन लाली ।।
पलकों पर बैठी मतवाली ।
पहरा देती नींद निराली ।
सुख से वे सोते मनमाना ।
सपने उन्हें सुनाते गाना ॥
जगने पर भी सुख पाते वे।
अच्छे लड़के कहलाते वे ॥
पर जो करते सदा लड़ाई।
प्रिय न किसी को होते भाई।
वे भयावना लखते सपना ।
हो मानों जग दुश्मन अपना ।
उन्हें बाग में साँप लखाते ।
डूब तुरंत नदियों में जाते ।।
चिड़ियाँ उनको चोंच दिखातीं।
तरु शाखाएँ उन्हें गिरातीं ॥
लखते पृथ्वी की हरियाली।
मानों सोती डायन काली ॥
पलकों पर बैठी मतवाली ॥
दिल दहलाती नींद निराली॥
नित्य चौंकते चिल्लाते वे।
ओछे लड़के कहलाते वे ॥
कभी न सो पाते मनमाना।
रोज उन्हें पड़ता पछताना ।।


Comments