Baal Kavita on Dear मेरा मुन्नू
मेरा मुन्नू
मेरा मुन्नू बड़ा दुलारा ।
अम्मा मेली दूदू मेला ।
गैया मेली बचला मेला ॥
जो लखता–कहता मेला है ।
ऐसा चल बल अल बेला है ।
है न किसे प्राणों से प्यारा।
मेरा मुन्नू बड़ा दुलारा ॥
सिंहासन है गोद हमारी ।
इस पर वारूँ दुनियाँ सारी ।।
इसी गोद का है वह राजा।
कहता सबसे तू! तू ! आ जा!
क्यो न
कहूँ--"आखों का तारा ।"
मेरा मुन्नू बड़ा
दुलारा ।।
Comments
Post a Comment