Letter to District Magistrate about Land Dispute By Avinash Ranjan Gupta

जिला अधिकारी को अपने जमीन पर अनधिकृत कब्जे की जानकारी देते हुए इस पर शीघ्र कार्रवाई हेतु एक पत्र लिखिए।
दिनांक – 14/10/2019
सेवा में,
श्रीमान जिला अधिकारी 
राउरकेला   
सुंदरगढ़, ओड़िशा
विषय – जमीन पर अनधिकृत कब्जे पर शीघ्र कार्रवाई के संदर्भ में
महोदय,
          मैं, अविनाश रंजन गुप्ता, पानपोष बस्ती, पानपोष का एक जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका अदा करते हुए आपका ध्यान मेरी ज़मीन पर अनधिकृत कब्जे की तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ। मेरी ज़मीन पर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने अनधिकृत रूप से कब्जा कर लिया है। इस बात की जानकारी मैंने स्थानीय थाने में दर्ज करवा दी है फिर भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। मेरे पास ज़मीन के असली कागजात और मालगुजारी की रसीद भी है जो इस पत्र के साथ संलग्न है। ये ज़मीन मेरे पुरखों की निशानी है। मेरी सीधी-सादी प्रवृत्ति ने ही उन दबंगों के हौसले पुख्त कर दिए हैं पर मुझे भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मेरा यह विश्वास है कि मुझे न्याय ज़रूर मिलेगा।  
          अत:, आपसे अनुरोध है कि मेरी ज़मीन पर अनधिकृत कब्जे की समस्या को दूर करने के लिए यथाशीघ्र  उचित कार्रवाई कर मुझे कृतार्थ करें।
सधन्यवाद!
भवदीय  

अविनाश रंजन गुप्ता
शांति नगर, बोलानी

संलग्नक
ज़मीन के कागजात (प्रतिलिपि)
मालगुजारी की रसीद (प्रतिलिपि)
थाने में दर्ज़ की गई रपट (प्रतिलिपि)
आधार कार्ड (प्रतिलिपि)
तहसील द्वारा जारी वंशावली (प्रतिलिपि)

Comments