नाटक All Questions By Avinash Ranjan Gupta


नाटक क्या है?
नाटक, काव्य का एक रूप है। यह रचना श्रवण द्वारा ही नहीं अपितु दृष्टि द्वारा भी दर्शकों के हृदय में रसानुभूति कराती है इसलिए नाटक को दृश्य-काव्य भी कहते हैं।
नाटक की परिभाषा
नटों या अभिनेताओं द्वारा रंगमंच पर होने वाला ऐसा अभिनय, जिसमें दूसरे पात्रों (Characters) का रूप धरकर, उनके आचरणों, कार्यों चरित्रों, हाव-भावों आदि का प्रदर्शन करते हैं। इसे अंग्रेजी में ड्रामा (Drama) कहते हैं।
नाटक शब्द की व्युत्पत्ति (Origination)
इस शब्द का प्रयोग भरतमुनि ने नाट्यशास्त्र में किया है। नाटक शब्द की व्युत्पत्ति नट् धातु से हुई है जिसका अर्थ है सात्विक भावों का प्रदर्शन।

Comments