इंडिया केमिकल्स लिमिटेड को मार्केटिंग एक्जक्यूटिव पद के लिए आवेदन By Avinash Ranjan Gupta
इंडिया केमिकल्स लिमिटेड को मार्केटिंग एक्जक्यूटिव
पद के लिए आवेदन
दिनांक : 15/07/2019
सेवा में
श्रीमान महाप्रबंधक (मानव संसाधन)
मानव संसाधन विभाग
इंडिया केमिकल्स लिमिटेड
36, न्यू लिंक रोड
अंधेरी, मुंबई—400053
विषयः मार्केटिंग एक्जक्यूटिव पद के लिए आवेदन
महोदय,
आज दिनांक 16 जुलाई 2019 को भुवनेश्वर से प्रकाशित
नवभारत टाइम्स के प्रातः संस्करण में प्रकाशित विज्ञापन से
ज्ञात हुआ है कि आपकी कंपनी में मार्केटिंग
एक्ज़क्यूटिव्स की आवश्यकता
है। मैं इस पद के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर रहा हूँ।
मेरा स्ववृत्त (Biodata) इस आवेदन के साथ
संलग्न है। इसका अवलोकन करने पर आप पाएँगे कि मैं इस पद के लिए पूरी तरह से उपयुक्त
उम्मीदवार हूँ। मैं विज्ञापन में आपके द्वारा वर्णित सभी योग्यताओं और अर्हताओं को
पूरा करता हूँ। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैः
(क) मैं विज्ञान
का छात्र रहा हूँ और रसायन शास्त्र मेरा प्रिय विषय रहा है। मैंने इस विषय में
आनर्स के साथ प्रथम श्रेणी में स्नातक की उपाधि पाई है। मैं आपकी कंपनी की गतिविधियों
और उत्पादों के वैज्ञानिक पहलुओं से न केवल पूरी तरह से वाकिफ़ हूँ बल्कि उन्हें
आपके ग्राहकों के समक्ष सरल शब्दों में प्रस्तुत करने की भी क्षमता रखता हूँ।
(ख) मैंने मार्केटिंग
में प्रथम श्रेणी में एम.बी.ए. किया है और मुझे मार्केटिंग के विभिन्न सैद्धांतिक
और व्यावहारिक पहलुओं का पूरा ज्ञान है।
(ग) मैं लिखित और
मौखिक दोनों प्रकार से स्वयं को अभिव्यक्त करने में सक्षम हूँ। मुझे वाद—विवाद और निबंध
की अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार मिले हैं।
(घ) मैं अपने
विघालय और महाविद्यालय की क्रिकेट टीमों का कप्तान रहा हूँ। इससे मेरी टीम भावना
और नेतृत्व क्षमता प्रमाणित होती है।
(ङ) मैं पर्यटन
का शौक रखता हूँ और लगभग पूरे देश के महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा कर चुका हूँ।
मेरी यह प्रकृति पद की आवश्यकता के अनुकूल है।
मैं उद्योग और व्यवसाय से जुड़ी पत्र—पत्रिकाएँ पढ़ने
का शौक रखता हूँ। इनके माध्यम से मैं आपकी कंपनी की गतिविधियों से निरंतर अवगत रहा
हूँ कि अपनी स्थापना के कुछ ही वर्षों के अंदर कंपनी की गतिविधियों में व्यापक
विस्तार हुआ है। मेरी सूचना के अनुसार कंपनी ने भविष्य के लिए अत्यंत
महत्वाकांक्षी योजनाएँ बनाई हैं। मैं महसूस करता हूँ कि ऐसे माहौल में मुझे न केवल
अपनी उन्नति और विकास का अवसर मिलेगा बल्कि मैं कंपनी की उन्नति और विकास में भी
योगदान कर सकूँगा।
अनुरोध है कि उपर्युक्त तथ्यों को ध्यान में
रखते हुए मेरे आवेदन पर सकारात्मक रूप से विचार करें और मुझे मार्केटिंग एक्ज़क्यूटिव
के पद पर नियुक्त करें। अगर आपको प्रस्तुत की गई जानकारियों और तथ्यों में किसी भी
तरह का संशय है तो मुझे साक्षात्कार के लिए अवश्य बुलाएँ।
सधन्यवाद!
भवदीय
(अविनाश रंजन
गुप्ता)
Comments
Post a Comment