नौकरी के लिए आवेदन BY Avinash Ranjan Gupta
नौकरी
के लिए आवेदन
नौकरी
के लिए तो स्ववृत की आवश्यकता पड़ती है फिर भी आवेदन पत्र की ज़रूरत होती है। ऐसा
इसलिए क्योंकि स्ववृत तो बना-बनाया रखा होता है नौकरी हेतु विज्ञापन देखा और उसे
भेज दिया। आवेदन पत्र से यह पता चल जाता है कि उम्मीदवार पद और संस्था को लेकर
कितना गंभीर है और साथ ही साथ नियोक्ता को उम्मेदवार की भाषा कौशल का भी ज्ञान हो
जाता है।
नौकरी
के लिए आवेदन पत्र हर प्रकार के विज्ञापन के लिए विषेशतौर पर लिखे जाते हैं। ये
उम्मीदवार के भाषा-ज्ञान और अभिव्यक्ति की क्षमता की जानकारी देते ही हैं और साथ
ही साथ यह भी दर्शाते हैं कि उम्मीदवार पद और संस्थान को लेकर गंभीर है या नहीं। ये
चीज़ें आपको आँय प्रार्थियों से मीलों आगे ले जाती है।
Comments
Post a Comment