वर्ण विच्छेद
वर्ण क्या है?
भाषा की सबसे छोटी इकाई (Smallest
Unit) जिसके और टुकड़े न किए जा सके उसे वर्ण कहते हैं, जैसे- पानी ये चार वर्णों के मेल से बना है- प्+आ+न्+ई= पानी
वर्ण कितने प्रकार के होते हैं?
वर्ण दो प्रकार के होते हैं स्वर वर्ण (Vowels) और व्यंजन वर्ण (Consonants)
स्वर और व्यंजन में क्या अंतर है?
व्यंजन वर्ण स्वरों की मदद से उच्चरित होते हैं जैसे ‘क’ से लेकर ‘ज्ञ’ तक सभी व्यंजन वर्णों में ‘अ’ की ध्वनि है। दूसरा अंतर यह है कि स्वरों का
उच्चारण आप लंबे समय तक कर सकते हैं पर व्यंजन वर्णों का नहीं। इससे यह पता चल जाता
है कि स्वर वर्ण व्यंजनों के उच्चारण में
सहायक होते हैं।
स्वरसहित और स्वररहित व्यंजन क्या हैं?
जिस वर्ण में अ की धावनि होती है उसे स्वरसहित व्यंजन कहते हैं और जिसमें स्वर
अर्थात अ की ध्वनि नहीं होती उसे स्वररहित व्यंजन कहते हैं। स स्वरसहित स् स्वररहित व्यंजन है। टेढ़ी रेखा का वह चिह्न जो
व्यंजन के नीचे लगा है उसे हल् का चिह्न कहते हैं। इसके लग जाने से व्यंजन शुद्ध
व्यंजन कहलाता है।
हलंत क्या होता है?
हल्+अंत= हलंत अर्थात् वे शब्द जो हल् चिह्न पर समाप्त होते हैं, जैसे- अर्थात्, निर्, दैवात्
वर्ण-विच्छेद क्या है?
वर्ण-विच्छेद यानी वर्णों का विच्छेद। शब्द
का प्रत्येक वर्ण किस व्यंजन और स्वर से मिलकर बना है उन्हें क्रमानुसार बताना ही
वर्ण-विच्छेद कहलाता है।
Comments
Post a Comment