मुस्कुराइए You Just Smile
मुस्कुराइए
मुस्कुराइए
क्योंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं
लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।
मुस्कुराइए
क्योंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों
पर मुस्कान लाएगी।
मुस्कुराइए
क्योंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं
मिलेगा।
मुस्कुराइए
क्योंकि क्रोध में दिया गया
आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।
मुस्कुराइए
क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले
फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।
मुस्कुराइए
क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी
का कारण बन सकती है।
मुस्कुराइए
क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक
कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते हैं।
और सबसे बड़ी बात
मुस्कुराइए
क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान
है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नहीं सकता।
इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औरों
के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएँ।
यही जीवन है।
आनंद ही जीवन है।
Comments
Post a Comment