समुद्र और इंसान Sea and Man


समुद्र और इंसान
समुद्र सभी के लिए एक ही है पर...,
कुछ उसमें से मोती ढूँढ़ते हैं ..
कुछ उसमें से मछली ढूँढ़ते हैं ..
और कुछ सिर्फ अपने पैर गीले करते हैं..,
ज़िंदगी भी... समुद्र की भाँति ही है,
यह सिर्फ हम पर ही निर्भर करता है, कि, इस जीवन रुपी समुद्र से हम क्या पाना चाहते हैं, हमें क्या ढूँढ़ना है ?

Comments