Jeet Ke Rahoonga जीत के रहूँगा
जीत के रहूँगा
आओ मेरे दोस्तों, आज खुद से ये
वादा करें चाहे कुछ भी हो जाए, कितनी भी मुश्किलें रास्ते में आएँ, मैं आखिर जीत
के रहूँगा। इस दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं जो मुझे मेरे लक्ष्य तक जाने से
रोके। हर दिन अपने आप को जोश से भरिए, नकारात्मक विचारों से ऊपर उठिए और
अपने मन को सकारात्मक ऊर्जा से भरिए। अगर आपने मन में ठान लिया कि हर हाल में मै मेरी
मंज़िल तक पहुँचूँगा, अपना लक्ष्य हासिल करके रहूँगा तो इस दुनिया
में कोई भी रुकावट ऐसी नहीं जो आपको आपके लक्ष्य तक जाने से रोके। उठो मेरे
दोस्तों आगे बढ़ो, आपका लक्ष्य सामने खड़ा है, आपका इंतज़ार
कर रहा है। बस इसी दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें चाहे कुछ भी हो जाए आखिर मैं जीतूँगा
Comments
Post a Comment