रोचक साक्षात्कार An Interesting Interview द्वारा अविनाश रंजन गुप्ता
हास्य साक्षात्कार
Interview (साक्षात्कार) के लिए तीन अभ्यर्थी तैयार बैठे थे।
पहले का नंबर
आया और वो अंदर जाता है।
साक्षात्कारकर्त्ता - मान
लो आप
ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और
अचानक आपको गरमी लगने लगी,
तब
आप क्या करेंगे?
अभ्यर्थी 1 - मैं खिड़की खोलूँगा।
साक्षात्कारकर्त्ता - बहुत
खूब, फिर आप ये समझिए कि उस खिड़की का
क्षेत्रफल 1.5 sq.m है और डिब्बे
का घनफल 12 m3 और ट्रेन 80 km/hr पश्चिम
दिशा की ओर जा रही है, और वायु की गति वेग 5 m/s दक्षिण
की ओर है तो वो डिब्बा कितने समय में ठंडा
होगा?
वह अभ्यर्थी कोई उत्तर न देते हुऐ बाहर आया और पास भी नहीं हुआ, बाहर आकर अपने
मित्र को वो प्रश्न बताया,
दूसरा विद्यार्थी अंदर जाता है, और उसका प्रश्न
शुरू होता है।
साक्षात्कारकर्त्ता - मान
लो आप
ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और
अचानक आपको गरमी लगने लगी,
तब
आप क्या करेंगे?
अभ्यर्थी 2 - मैं दरवाजे के पास जाऊँगा।
साक्षात्कारकर्त्ता - बहुत
खूब, फिर आप ये समझिए कि उस दरवाजे का क्षेत्रफल 7.5 sq.m है और डिब्बे
का घनफल 12 m3 और ट्रेन 80 km/hr पश्चिम
दिशा की ओर जा रही है, और वायु की गति वेग 5 m/s दक्षिण
की ओर है तो वो डिब्बा कितने समय में ठंडा
होगा?
वह अभ्यर्थी कोई उत्तर न देते हुऐ बाहर आया और पास भी नहीं हुआ, बाहर आकर अपने
मित्र को वो प्रश्न बताया,
दूसरा विद्यार्थी अंदर जाता है, और उसका प्रश्न
शुरू होता है।
साक्षात्कारकर्त्ता - मान
लो आप
ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और
अचानक आपको गरमी लगने लगी,
तब
आप क्या करेंगे?
अभ्यर्थी 3 - मैं मेरा कोट निकालकर अलग रख दूँगा।
साक्षात्कारकर्त्ता - फिर
भी गरमी लग रही हो तो ?
अभ्यर्थी 3 - मैं शर्ट निकाल दूँगा।
साक्षात्कारकर्त्ता - (चिढ़कर) अरे! फिर
भी गरमी लग रही हो तो ? तब क्या करोगे?
अभ्यर्थी 3 - मैं बनियान भी निकालूँगा ।
साक्षात्कारकर्त्ता - (गुस्से
में) फिर भी गर्मी लग रही है तो?
अभ्यर्थी 3 - गरमी से मर गया तो भी चलेगा, पर मैं न ही खिड़की खोलूँगा और न ही दरवाजे के पास जाऊँगा।
Comments
Post a Comment