मुस्कुराहट का महत्त्व Importance Of Smile


मुस्कुराहट का महत्त्व
अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिए सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।
अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज़ का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जाएगा।
अगर आप एक गृहिणी हैं तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम कीजिए फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जाएगा।
अगर आप घर के मुखिया हैं तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में प्रवेश कीजिए  तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जाएगा।
अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में जाते  हैं तो देखिए सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जाएगा और माहौल खुशनुमा हो जाएगा।
अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।
कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएँ, देखिए उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।



Comments