CCTV Kaimre har Taraf Hain सीसीटीवी कैमरे हर तरफ़ हैं By Avinash Ranjan Gupta


सीसीटीवी कैमरे हर तरफ़ हैं
मैंने बहुत से धारावाहिक और फिल्में देखी हैं जिसमें दीवार के पीछे से कोई किसी की बातें सुन रहा होता है और फिर कहानी में एक नया तीखा मोड़ आ जाता है। आज जब इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों की संख्या दिन-पर-दिन बढ़ती ही जा रही है और वो भी इतने छोटे जैसे कमीज़ के बटन की तरह हों तब तो उनसे बचने के लिए हमें अपनी ज़बान पर ही नियंत्रण रखना पड़ेगा। सच तो यह है कि आज सभी के पास किसी न किसी की शिकायत, कुकर्मों का लेखा-जोखा या नाइंसाफी की दास्तान मौजूद होती है जो अवसर पाते ही निकल आने को बेचैन रहती है और कभी-कभी हमारी यही आदत हमें बड़ी मुसीबत में डाल देती है। स्टिंग ऑपरेशन, पेन कैमरा, साउंड रिकॉर्डर ये सब इसका जरिया है। ऐसे में आपको चाहिए कि आप सबके लिए नपे-तुले और संतुलित शब्दों और विचारों का प्रयोग करें। दूसरी तरफ़, आपको अपनी भड़ास निकालने की भी ज़रूरत है वरना आप मानसिक रोगों के शिकार हो सकते हैं ऐसे में कुछ घंटों का एकांतवास ही आपके लिए सबसे अच्छा माध्यम हो सकता है। याद रखने की बात यह है कि आप अपने घायल मन की व्यथा सबको सुनते हैं और दवाई किसी-किसी के घर में होती हैं पर नमक हर एक के घर में।      

Comments