Suchana Lekhan - 4
विद्यालय की तरफ से
प्रदर्शनी मैदान में होने वाले ट्रेड फेयर में छात्रों को ले जाया जाएगा इसकी
जानकारी सभी छात्रों को देने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।
डी.ए.वी.
पब्लिक स्कूल
सूचना
ट्रेड फेयर
दिनांक : 20/08/2017
इस
विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि प्रदर्शनी मैदान में होने वाले
ट्रेड फेयर में छात्रों को कक्षानुसार ले जाया जाएगा। सभी छात्रों को अपने अभिभावक
से सहमति फॉर्म पर हस्ताक्षर करवाकर कर उसे 01/09/2017 तक अपने-अपने कक्षाध्यापक
देना है। सहमति फॉर्म स्कूल डायरी के पृष्ठ संख्या 55 पर है।
राकेश कुमार
छात्र सचिव
How can the obtain the Fourier Series for the function x[n]x where n € W ?
ReplyDelete