Suchana Lekhan -3
गणतंत्र दिवस पर होने वाली
परेड के पूर्वाभ्यास हेतु अपने विद्यालय के सभी छात्रों को जानकारी देने हेतु एक
सूचना तैयार कीजिए।
डी.ए.वी.
पब्लिक स्कूल
सूचना
परेड का
पूर्वाभ्यास
दिनांक :20/01/2018
इस
विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड
के पूर्वाभ्यास हेतु 22 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक विद्यालय के प्रांगण में प्रातः
07:30 से लेकर 08:30 तक परेड का अभ्यास करवाया जाएगा जिसमें सभी छात्रों की
उपस्थिति अनिवार्य है।
राकेश कुमार
छात्र सचिव
Very Good
ReplyDelete.
ReplyDelete.........................
ReplyDelete