Suchana Lekhan -2
आपके
विद्यालय में स्थानीय प्रशासन की तरफ से दो दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यक्रम (Disaster Management Programme) का आयोजन होने को है। 08वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को सूचित करने हेतु एक सूचना तैयार
कीजिए।
डी.ए.वी.
पब्लिक स्कूल
सूचना
आपदा प्रबंधन
कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक :24/08/2017
इस विद्यालय के 08वीं, 9वीं और 10वीं के सभी छात्रों को सूचित किया जाता
है कि स्थानीय प्रशासन की तरफ़ से दिनांक 03/09/17 - 04/09/17 तक दो दिवसीय आपदा
प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन क्रिया-कलाप कक्ष में किया जाएगा। इस कार्यक्रम से
हमारे अंदर आत्मविश्वास और साहस का संचार होगा।
राकेश कुमार
छात्र सचिव
Comments
Post a Comment