Suchana Lekhan 1
आपके विद्यालय के वार्षिक
उत्सव में नाटक मंचन हेतु इच्छुक छात्रों को जानकारी देने हेतु एक सूचना तैयार
कीजिए।
डी.ए.वी.
पब्लिक स्कूल
सूचना
नाटक मंचन का
आयोजन
दिनांक :24/08/2017
इस
विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव में
नाटक मंचन किया जाएगा। जो भी छात्र नाटक में अभिनय करने के इच्छुक हों, वे 03 सितंबर 2017 को अंतिम दो कालांश (Period) में स्क्रीन टेस्ट हेतु क्रिया-कलाप कक्ष में उपस्थित रहें।
राकेश कुमार
छात्र सचिव
suchna main topic date ke baad likhte hain
ReplyDelete