Report Writing Example 4 रिपोर्ट लेखन का उदाहरण ४
नेपाल में बड़ी संख्या में लोग तपेदिक के शिकार हैं। इस संदर्भ में रिपोर्ट तैयार करें।
नेपाल के 45
प्रतिशत लोग तपेदिक से संक्रमित
पंकज कुमार पांडेय
नई दिल्ली,
15 जनवरी
एक अनुमान के अनुसार नेपाल की करीब 45
प्रतिशत आबादी तपेदिक से संक्रमित है। इनमें से 60
प्रतिशत संख्या युवा आयु समूह की है। नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या विभाग ने शनिवार को 56वें राष्ट्रीय तपेदिक दिवस पर जारी एक रिपोर्ट में कहा कि तपेदिक से हर वर्ष करीब 5,000
से 7000
लोगों की मौत होती है। स्थानीय अखबार हिमालयन टाइम्स के अनुसार नेपाल के तपेदिक विरोधी एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर प्रधान ने कहा कि सरकार को तपेदिक के प्रति अधिक चिंतित होनी चाहिए और इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यक्रम शुरू करना चाहिए। राष्ट्रीय तपेदिक कार्यक्रम की निदेशक पुष्पामाला ने कहा कि तपेदिक के इलाज के लिए डायरेक्टली आब्जब्र्ड ट्रीटमेंट (डॉट)
की रणनीति अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि डॉट कार्यक्रम को तपेदिक के इलाज और रोकथाम में काफी प्रभावी पाया गया है। नेपाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन
(डब्ल्यू०एच०ओ०) के सहयोग से वर्ष 1996
में डॉट कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी।
Comments
Post a Comment