SHAILENDRA – TEESRAI KASAM KE SHILPKAAR प्रहलाद अग्रवाल — तीसरी कसम के श्ल्पिकार श्ौलेंद्र CLASS X HINDI B 1 MARK QUESTIONS ANSWERS
1 Mark Questions
1.
शैलेंद्र ने कुल कितनी फिल्म बनाई थीं?
2.
‘तीसरी कसम’ फिल्म के नायक-नायिका कौन थे?
3.
राजकपूर द्वारा निर्देशित कुछ फिल्मों के नाम बताइए।
4.
राजकपूर की किस बात पर शैलेंद्र का चेहरा मुरझा गया?
5.
राजकपूर ने ‘तीसरी कसम’ में कार्य करने के लिए कितना पारिश्रमिक लिया?
6.
‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म के पहले भाग को बनाने में कितना समय लगा?
7.
‘सैल्यूलाइड ‘ का क्या अर्थ है?
8.
‘तीसरी कसम’ फिल्म किसने बनाई थी?
9.
फिल्म समीक्षक राजकपूर को किस तरह का कलाकार मानते थे?
1 Mark Answers
1.
शैलेंद्र
ने केवल
एक ही
फिल्म बनाई
थी- ‘तीसरी
कसम’।
2.
‘तीसरी कसम’ फिल्म में नायक हीरामन का किरदार राजकपूर ने और नायिका हीराबाई का किरदार वहीदा रहमान ने निभाया था ।
3.
राजकपूर
द्वारा निर्देशित
कुछ फिल्मों
के नाम- संगम, मेरा
नाम जोकर, सत्यम शिवम्
सुन्दरम ।
4.
जब राजकपूर ने मजाक में ‘तीसरी कसम’ फिल्म में काम करने के लिए अपना पारिश्रमिक एडवांस माँगा तो शैलेंद्र का चेहरा मुरझा गया।
5.
राजकपूर
ने ‘तीसरी
कसम’ में
कार्य करने
के लिए
एक रूपया
पारिश्रमिक लिया
।
6.
‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म के पहले भाग को बनाने में छः वर्ष का समय लगा।
7.
‘सैल्यूलाइड’ का
अर्थ सिनेमा
का पर्दा
या कैमरे
की रील
पर चित्र
प्रस्तुत करना
है ।
8.
“तीसरी कसम’ फिल्म गीतकार शैलेंद्र ने बनाई थी।
9.
फिल्म
समीक्षक राजकपूर
को आँखों
से बात
करने वाला
अभिनेता मानते
थे ।
Comments
Post a Comment