PARSH CLASS – X CHAPTER -17 HABEEB TANVEER - KAARTOOS हबीब तनवीर — कारतूस 5 MARKS QUESTIONS ANSWERS
5 Marks Questions
1.
वजीर अली ने वकील की हत्या क्यों की?
2.
कर्नल के अनुसार वजीर अली की क्या योजना थी? और वह अभी तक नेपाल क्यों नहीं पहुँच पाया था?
3.
वजीर अली की चारित्रिक विशेषताओं के विषय में बताइए ।
5 Marks Answers
1.
अंग्रेजों ने वजीर अली को पद से हटाकर बनारस पहुँचा दिया था और उसके लिए तीन
लाख रुपया सालाना वज़ीफ़ा मुकर्रर कर दिया। गवर्नर जनरल ने उसे कोलकाता बुलवाया। इस
पर वजीर अली ने वकील से शिकायत की कि उसे बार-बार कोलकाता क्यों बुलवाया जाता है। वकील ने
वजीर अली की बात न सुनकर उसे खरी-खोटी सुना दी। वजीर अली ने गुस्से में आकर
अपने खंजर से उसकी हत्या कर दी और अपने साथियों सहित आजमगढ़ की तरफ़ भाग गया।
2.
कर्नल के अनुसार वजीर अली किसी तरह नेपाल पहुँचना
चाहता है। वहाँ वह अफ़गानी हमले का इंतजार करते हुए अपनी ताकत बढ़ाना चाहता हे ताकि
वह सआदत अली को हटाकर अवध पर कब्जा कर सके और फिर अंग्रेजों को हिंदुस्तान से बाहर
खदेड़ सके। अंग्रेजों और सआदत अली की फौजें सख़्ती से वजीर अली का पीछा कर रही हैं
इसलिए अभी तक वह नेपाल नहीं पहुँच सका है।
3. कारतूस’ पाठ के आधार पर वजीर अली के चरित्र
में निम्नलिखित विशेषताएँ
दृष्टिगोचर होती हैं-
Ø
जाँबाज- वजीर अली एक जाँबाज व्यक्ति था। उसने अंग्रेजों के वकील की हत्या कर दी। अंग्रेज सेना को उसने छकाए रखा किंतु उनके हाथ नहीं आया। यहाँ तक कि कर्नल के खेमे में घुसकर उससे ही कारतूस हासिल कर उसकी ही जान बख्श कर आ गया।
Ø
स्वाभिमानी- वजीरअली एक स्वाभिमानी व्यक्ति था। अपने पाँच माह के छोटे से कार्यकाल में उसने अंग्रेजों का प्रभाव बहुत कम कर दिया। अपने स्वाभिमान पर चोट होने पर उसने वकील की हत्या कर दी।
Ø
देशभक्त- वजीर अली देशभक्त था। इसीलिए वह अफगानिस्तान के साथ मिलकर अंग्रेजों पर हमला करना चाहता था। और अंग्रेजों से देश को आजाद कराना चाहता था।
Comments
Post a Comment