KAIFI AAZANI- KAR CHALE HUM FIDA कैफ़ी आज़मी — कर चले हम फ़िदा CLASS X HINDI B 1 MARK QUESTIONS ANSWERS
1 Mark Questions
1. ‘कर चले हम फ़िदा’ नज़्म के कवि का नाम बताइए?
2. ‘भारत-चीन युद्ध’ कब हुआ था?
3. ‘साँस रुकने और नब्ज ज़मने लगने’ का क्या आशय है?
4. ‘कर चले हम फ़िदा’ कविता किस रस पर आधारित है?
5. ‘कर चले हम फ़िदा’ कविता किसकी गौरव गाथा है?
6. देश हित में बलिदान नहीं करने वाला व्यक्ति क्या करता है?
7. ‘फतह का जश्न’ से क्या तात्पर्य है?
8. कवि के अनुसार जवानी की सार्थकता किस में है?
9. कविता में दुल्हन किसे कहा गया है?
1 Mark Answers
1. ‘कर
चले हम
फ़िदा’ नज़्म
के कवि
श्री कैफ़ी
आज़मी जी
हैं ।
2. ‘भारत चीन युद्ध’ सन् 1962 में हुआ था ।
3. ‘साँस
रुकने और
नब्ज ज़मने
लगने’ का
आशय मृत्यु
के सन्निकट
होने से
है।
4. ‘कर चले हम फ़िदा’ कविता वीर रस पर आधारित है ।
5. ‘कर
चले हम
फ़िदा’ कविता
बलिदानी सैनिकों
की गौरव
गाथा है
।
6. देश हित में बलिदान नहीं करने वाला व्यक्ति हुस्न और इश्क को रुस्वा करता है।
7. ‘फतह
का जश्न’ जीत के
बाद होने
वाले उत्सव
को कहा
गया है।
8. कवि के अनुसार जवानी की सार्थकता देश-हित में बलिदान होने में है।
9. कविता में
दुल्हन मातृभूमि
को कहा
गया है।
Comments
Post a Comment