Dakshin ka Kashmir Par Feature
दक्षिण
का कश्मीर-तिरुवनंतपुरम विषय पर फीचर लिखिए।
दक्षिण
भारत में तिरुवनंतपुरम् को प्राकृतिक सुंदरता के कारण दक्षिण का कश्मीर कहा जाता
है। केरल की इस सुंदर राजधानी को इसकी प्राकृतिक सुंदरता,
सुनहरे
समुद्र तटों और हरे-भरे नारियल के पेड़ों के कारण जाना जाता है। आपको भी ले चलें इस
बार तिरुवनंतपुरम् की सैर पर. भारत के दक्षिणी छोर पर स्थित तिरुवनंतपुरम् (जिसे
पहले त्रिवेंद्रम के नाम से जाना जाता था) को अरब सागर ने घेर रखा है। इसके बारे
में कहा जाता है कि पौराणिक योद्धा भगवान परशुराम ने अपना फरसा फेंका था जो कि
यहाँ आकर गिरा था। स्थानीय भाषा में त्रिवेंद्रम का अर्थ होता है,
कभी
न खत्म होने वाला साँप।
एक
ओर जहाँ यह शहर अपनी प्रकृतिक सुंदरता और औपनिवेशिक पहचान को बनाए रखने के लिए
जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर इसे मंदिरों के कारण पहचाना
जाता है। ये सारे मंदिर बहुत ही लोकप्रिय हैं। इन सबमें पद्मनाभस्वामी का मंदिर
सर्वाधिक प्रसिद्ध है। शाब्दिक अर्थ में पद्मनाभस्वामी का अर्थ है-कमल की सी नाभि
वाले भगवान का मंदिर। तिरुवनंतपुरम् के पास ही
जनार्दन का भी मंदिर है। यहाँ से 25,730 किलोमीटर
दूर शिवगिरि का मंदिर है जिसे एक महान समाज सुधारक नारायण गुरु ने स्थापित किया
था। उन्हें एक धर्मनिरपेक्ष समाज सुधारक के तौर पर याद किया जाता है। शहर के
बीचोंबीच एक पालयम स्थित है जहाँ एक मंदिर, मस्जिद
और गिरजाघर को एक साथ देखा जा सकता है।
Comments
Post a Comment