बिहारी के दोहे Biharee Ke Dohe CLASS X B 1 MARK QUESTION ANSWERS
1 Mark
Questions
1. कृष्ण कैसे वस्त्र पहनते हैं?
2. कृष्ण का रंग कैसा है?
3. संसार तपोवन के समान कब लगता है?
4. बिहारी के पिता का क्या नाम था?
5. बिहारी के अनुसार राम कैसे मन में बसते हैं?
6. ‘द्विजराज-कुल’ का प्रयोग बिहारी ने किन अर्थों में किया है?
7. जेठ की दुपहरी में छाया कहाँ मिलती है?
8. गोपियाँ कृष्ण की मुरली किस लालच में छिपा देती हैं?
9. नायक-नायिका भरे हुए भवन में किस प्रकार बात करते हैं?
1 Mark
Answers
1. कृष्ण पीले
वस्त्र पहनते
हैं।
2. कृष्ण का रंग श्याम अर्थात् साँवला है।
3. संसार तपोवन
के समान
ग्रीष्म ऋतु
में लगता
है ।
4. बिहारी के पिता का नाम केशवराय था।
5. बिहारी के
अनुसार राम
सच्चे मन
में बसते
हैं ।
6. ‘द्विजराज-कुल’ का प्रयोग बिहारी ने ‘चन्द्रवंश’ और ‘ब्राहमण वंश’ के अर्थ में किया था ।
7. जेठ की
दुपहरी में
छाया केवल
सघन वन
में या
घर में
ही मिलती
है ।
8. गोपियाँ कृष्ण की मुरली उनसे बात करने के लालच में छिपा देती है ।
9. नायक-नायिका
भरे हुए
भवन में
नेत्रों के
संकेतों से
बात करते
हैं ।
Comments
Post a Comment