Videshi Upasarg


(iii)विदेशी उपसर्ग
          हिंदी भाषा में अन्य भाषाओं के शब्द भी प्रयुक्त होते हैं फलतः उनके उपसर्गों को हिंदी में विदेशी उपसर्ग की संज्ञा दी जाती है।
उपसर्ग
अर्थ
उपसर्गयुक्त शब्द
1. बे
रहित
बेघर, बेवफा, बेदर्द, बेसमझ, बेवजह, बेहया, बेहिसाब
2. दर
में
दरअसल, दरबार, दरखास्त, दरहकीकत, दरम्यान
3. बा
सहित
बाइज्जत, बामुलायजा, बाअदब, बाकायदा
4. कम
अल्प
कमअक्ल, कमउम्र, कमजोर, कम समझ, कमबख्त
5. ला
परे/बिना
लाइलाज, लावारिस, लापरवाह, लापता, लाजवाब
6. ना
नहीं
नापसन्द, नाकाम, नाबालिग, नाजायज, नालायक, नाराज, नादान
7. हर
प्रत्येक
हरदम, हरवक्त, हररोज, हरहाल हर मुकाम, हरघड़ी
8. खुश
श्रेष्ठ
खुशनुमा, खुशहाल, खुशबू, खुशखबरी खुशमिजाज
9. बद
बुरा
बदबू, बदचलन, बदमाश, बदमिजाज, बदनाम, बदकिस्मत
10. सर
मुख्य/प्रधान
सरपंच, सरदार, सरताज, सरकार
11.
सहित
बखूबी, बतौर, बशर्त, बदौलत
12. बिला
बिना
बिलाकसूर, बिलावजह, बिलाकानून
13. बेश
अत्यधिक
बेशकीमती, बेशकीमत
14. नेक
भला
नेकराह, नेकनाम, नेकदिल, नेकनीयत
15. ऐन
ठीक
ऐनवक्त, ऐनजगह, ऐनमौके
16. हम
साथ
हमराज, हमदम, हमवतन, हमसफर, हमदर्द
17. अल
निश्चित
अलगरज, अलविदा, अलबत्ता, अलबेता
18. गैर
रहित भिन्न
गैरहाजिर, गैरमर्द, गैरवाजिब
19. हैड
प्रमुख
हैडमास्टर, हैड ऑफिस, हैडबॉय
20. हाफ
आधा
हाफकमीज, हाफटिकट, हाफपेन्ट, हाफशर्ट
21. सब
उप
सब रजिस्ट्रार, सबकमेटी, सब इन्स्पेक्टर
22. को
सहित
को-आपरेटिव, को-आपरेशन, को-एजूकेशन


Comments