Jeevan Me Aise Hee Badhana Hai By Avinash Ranjan Gupta


जीवन में ऐसे बढ़ना   
कभी अड़ना है, कभी मुड़ना है,
जीवन में ऐसे ही बढ़ना है,
कभी डरना है, कभी लड़ना है,
जीवन को ऐसे ही जीना है।   
कभी रुकना है, कभी चलना है,  
कभी सोना है, कभी जगना है,   
जीवन में ऐसे ही बढ़ना है,
जीवन को ऐसे ही जीना है।  
कभी झुकना है, कभी उठना है,
जीवन में ऐसे ही बढ़ना है,
कभी सुनना है, कभी कहना है,
जीवन को ऐसे ही जीना है।  
पूरा कर ले जो तेरा सपना है,
एक दिन तो तुझे मरना है,
जीवन में ऐसे ही बढ़ना है,
जीवन को ऐसे ही जीना है।  
अविनाश रंजन गुप्ता

Comments