Haale Dil Tumhe By Avinash Ranjan Gupta


हाले दिल तुम्हें क्या बताएँ हम
हाले दिल तुम्हें,
क्या बताएँ हम,
जब से गए तुम,
मेरी आँखें हुईं नम।
तेरी यादों के,
साए में हैं हम,
मुस्कुराहटें
हो गईं हैं गुम।
अब तो आ जाओ,
सामने मेरे तुम,
वादा करते हैं,
दूर होंगे न हम।
सांसें जैसे थम गईं,
ज़िंदगी खफ़ा हुई,
तेरा दूर जाना,  
जीस्म से जाँ गई। 
रूह की तरह तू,
मुझमें समाई थी,
ज़िंदगी में मेरे तू,
खुशी बनकर आई थी।
अविनाश रंजन गुप्ता

Comments