अधिकपदत्व-संबंधी अशुद्धियाँ

अधिकपदत्व-संबंधी अशुद्धियाँ 
(1) मानव ईश्वर की सबसे उत्कृष्टतम कृति है।
(2) हीन भावना से ग्रस्त मोहन अपने को दुनिया का सबसे निकृष्टतम व्यक्ति समझता है।
(3) सीता नित्य प्रतिदिन गीता को पढ़ाती है।
(4) उसने गुप्त रहस्य प्रकट कर दिये।
(5) माली जल से पौधों को सींच रहा था।



अधिकपदत्व-संबंधी अशुद्धियाँ 
(1) मानव ईश्वर की उत्कृष्टतम कृति है।
(2) हीन भावना से ग्रस्त मोहन अपने को दुनिया का निकृष्टतम व्यक्ति समझता है।
(3) सीता नित्य गीता को पढ़ाती है।
(4) उसने रहस्य प्रकट कर दिये।
(5) माली पौधों को सींच रहा था।

Comments