Prashn 1
मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक—दो पंक्तियों में दीजिए-
1 - कलकत्ता वासियों के लिए 26 जनवरी 1931 का दिन क्यों महत्त्वपूर्ण था?
2 - सुभाष बाबू के जुलूस का भार किस पर था?
3 - विद्यार्थी संघ के मंत्री अविनाश बाबू के झंडा गाड़ने पर क्या प्रतिक्रिया हुई?
4 - लोग अपने—अपने मकानों व सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय झंडा फहराकर किस बात का संकेत देना चाहते थे?
5 - पुलिस ने बड़े—बड़े पार्कों तथा मैदानों को क्यों घेर लिया था?
1. देश का स्वतंत्रता दिवस एक वर्ष पहले इसी दिन मनाया गया था और इस वर्ष भी उसकी पुनरावृत्ति कलकत्ता में थी इसलिए यह महत्त्वपूर्ण दिन था।
2. सुभाष बाबू के जुलूस का भार पूर्णोदास पर था ।
3. बंगाल प्रांतीय विद्यार्थी संघ के मंत्री अविनाश बाबू ने जैसे ही झंडा गाड़ा, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया तथा लोगों को लठियाँ मार कर वहाँ से हटा दिया।
4. लोग अपने मकानों और सामाजिक स्थलों पर राष्ट्रीय झंडा फहराकर संकेत देना चाहते थे कि उनमें जोश और उत्साह है तथा वे अपने को आज़ाद समझकर आज़ादी मना रहे हैं।
5. आज़ादी मनाने के लिए पूरे कलकत्ता शहर में जुलूस तथा जनसभाओं व झंडारोहण का आयोजन किया गया था इसलिए पुलिस ने पार्कों और मैदानों को घेर लिया था ताकि जनता वहाँ जमा न हो सके।
Comments
Post a Comment