Prashn 1
मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक—दो पंक्तियों में दीजिए-
1. बड़े—बड़े बिल्डर समुद्र को पीछे क्यों धकेल रहे थे?
2. लेखक का घर किस शहर में था?
3. जीवन कैसे घरों में सिमटने लगा है?
4. कबूतर परेशानी में इधर—उधर क्यों फड़फड़ा रहे थे?
1. उत्तर- बड़े-बड़े बिल्डर समुद्र को पीछे धकेल रहे हैं ताकि वे समुद्र की जमीन को हथिया सकें और उस पर इमारतें खड़ी कर विपुल धन कमा सकें।
2. उत्तर- लेखक का घर ग्वालियर (मध्यप्रदेश) शहर में था ।
3. उत्तर- आज का जीवन डिब्बे जैसे छोटे-छोटे घरों में सिमटने लगा है
4. उत्तर- कबूतरों का घोंसला लेखक के घर में था जिसे एक बार बिल्ली ने उचक कर घोंसले का एक अंडा तोड़ दिया था। यह देख माँ ने घोंसले के दूसरे अंडे को बचाने की कोशिश में वह अंडा भी टूट गया। जब कबूतर को घोंसले में अंडे नहीं मिले तो वे परेशानी में इधर-उधर क्यों फड़फड़ाने लगे।
Comments
Post a Comment