Prashn 1

मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एकदो पंक्तियों में दीजिए-
1. कथा नायक की रुचि किन कार्यों में थी?
2. बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?
3. दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया?
4. बड़े भाई साहब छोटे भाई से उम्र में कितने बड़े थे और वे कौनसी कक्षा में पढ़ते थे?
5. बड़े भाई साहब दिमाग को आराम देने के लिए क्या करते थे?
1.  कथा नायक की रुचि मैदान में दौड़नेकंकरियाँ उछालनेपतंग उड़ाने और दीवारों पर चढ़ कर कूदने में थी।     
2.  बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल पूछते थे “ कहाँ थे?”   
3.  दूसरी बार पास होने पर छोटा भाई  और अधिक आज़ाद हो गया और खूब पतंगें उड़ाने लगा।     
4.  बड़े भाई साहब छोटे भाई से उम्र में पाँच साल बड़े थे और वे नवीं कक्षा में पढ़ते थे ।   
5.  बड़े भाई साहब दिमाग को आराम देने के लिए कभी कापियों पर और किताबों के हाशिए पर चिड़ियोंकुत्तोंबिल्लियों की तस्वीरें बनाया करते थे ।   

Comments