Muhavare
मुहावरे
1.
प्राण सूखना – अत्यधिक डर लगना
2.
पहाड़ होना – कठिन कार्य
3.
हँसी खेल न होना – आसान काम न
होना
4.
आँखें फोड़ना – कठिन
काम करना
5.
खून जलाना – अत्यधिक परिश्रम
करना
6.
घोंघे होना – निरा
बुद्धू होना
7.
गाढ़ी कमाई – मेहनत से कमाए गए
पैसे
8.
लगती बातें – दिल दुखाने
वाली बातें
9.
जिगर के टुकड़े होना – निराश होना
10.
जान तोड़ना – परिश्रम
करना
11.
बूते के बाहर होना – असमर्थ होना
12.
प्राण निकालना – डर
जाना
13.
सिर पर नंगी तलवार लटकना – भय
होना
14.
सिर फिरना – पागल हो
जाना
15.
अंधे के हाथ बटेर लगना – अचानक
कोई कीमती वस्तु प्राप्त हो जाना
16.
दाँतों पसीना आना
– कठिन कार्य करते समय हिम्मत छूटना
17.
लोहे के चने चबाना- कठिन कार्य
18.
दिमाग चक्कर खाना
– कुछ समझ में न आना
19.
पापड़ बेलना – कठिन परिश्रम
20.
आटे-दाल का भाव – सच्चाई
का पता चलना
21.
ज़मीन पर पाँव न रखना – बहुत खुश
होना
22.
आड़े हाथों लेना – खूब
सुनना
23.
तलवार खींचना – नाराज़ होना
24.
घाव पर नमक छिड़कना
– दुखी करना
Comments
Post a Comment