Prashn 1
मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक—दो पंक्तियों में दीजिए-
1 - रंग की शोभा ने क्या कर दिया?
2 - बादल किसकी तरह हो गए थे?
3 - लोग किन—किन चीज़ों का वर्णन करते हैं?
4 - कीचड़ से क्या होता है?
5 - कीचड़ जैसा रंग कौन लोग पसंद करते हैं?
6 - नदी के किनारे कीचड़ कब सुंदर दिखता है?
7 - कीचड़ कहाँ सुंदर लगता है?
8 - ‘पंक’ और ‘पंकज’ शब्द में क्या अंतर है?
1. रंग की शोभा ने उत्तर दिशा में जमकर थोड़ी देर के लिए लालिमा फैला दी।
2. जब लालिमा की जगह बादलों ने ले ली तब बादल श्वेत कपास की तरह हो गए।
3. लोग आकाश, पृथ्वी, जलाशयों इत्यादि के सौंदर्य का वर्णन करते हैं।
4. कीचड़ से शरीर गंदा हो जाता है और हमारे कपड़े भी।
5. कीचड़ जैसा रंग कलाभिज्ञ, फोटोग्राफर आदि लोग पसंद करते हैं ।
6. नदी के किनारे का कीचड़ जब धूप में सुखकर टुकड़े में बदल जाता है तब वह सुंदर दिखता है।
7. नदी के किनारे मीलों तक फैला हुआ समतल और चिकना कीचड़ उस समय सुंदर लगता है जब इस पर बगुले, गाय, बैल, पाड़े, भेड़े तथा बकरियाँ अपने पदचिह्न छोड़ते हैं ।
8. ‘पंक’ शब्द कीचड़ के लिए प्रयोग होता है जबकि ‘पंकज’ शब्द का अर्थ है पंक (कीचड़) में जन्म लेने वाला अर्थात कमल।
Comments
Post a Comment